राज्य » राजस्थानPosted at: May 23 2025 12:06AM 12वीं बोर्ड परीक्षा में शीर्ष पर रहे विद्यार्थियों को दिलावर ने दी बधाईनागौर, 22 मई (वार्ता) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री दिलावर ने चारों संकायों में शीर्ष पर रहे विद्यार्थियों का नाम लेकर अंक बताए एवं उनसे फोन पर बात करके बधाई भी दी। प्रदेश में 12वीं कला वर्ग में अनुप्रिया राठौड़, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका और उर्मिला ने सबसे अधिक 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में कंगना ने 99 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में प्रीति ने 99.80 प्रतिशत और वरिष्ठ उपाध्याय में सोनू ने 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। श्री दिलावर ने कहा कि बेटियां आगे बढ़े, यह खुशी की बात है। 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में बच्चियों ने ही बाजी मारी है, कोशिश यह है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम यूं ही प्रगति पर रहे। इस दौरान उन्होंने अच्छे अंक लाने वाली छात्रों को फोन पर बात कर शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरु, खींवसर विधायक रेंवतराम डांगा, जिला प्रमुख भागीरथराम चौधरी, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर, जिला परिषद सीईओ रविंद्र कुमार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।सं. संतोष वार्ता