राज्य » राजस्थानPosted at: May 23 2025 10:30AM पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से नाट्य कार्यशाला का आयोजन 30 मई सेउदयपुर, 23 मई (वार्ता) राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर के बागोर की हवेली में 30 मई से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने आज बताया कि 15 जून तक चलने वाली यह ग्रीष्म कालीन घूमर कार्यशाला में जूनियर वर्ग (08 से 12 वर्ष) एवं सीनियर वर्ग (13 से 18 वर्ष) में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग को आशुतोष पाण्डे द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जूनियर वर्ग की कार्यशाला प्रतिदिन प्रातः 08 से दोपहर 12 बजे तक बागोर की हवेली में आयोजित होगी। वहीं सीनियर वर्ग को शिवराज सोनवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीनियर वर्ग कार्यशाला प्रतिदिन अपराह्न 03 बजे से सायं 07 बजे तक बागोर की हवेली में आयोजित होगी। इस कार्यशाला में तैयार नाटकों की प्रस्तुति का मंचन दर्पण सभागार में किया जाएगा।रामसिंह, उप्रेतीवार्ता