Saturday, Jun 21 2025 | Time 16:32 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


बागडे प्रताप जयंती समारोह के मुख्य अतिथि होंगे

उदयपुर 23 मई (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र ''राष्ट्रीय तीर्थ'' में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर 28 मई को होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती तिथि अनुसार ज्येष्ठ शुक्ला तृतीया पर मनाई जाती है जो इस बार 29 मई को है। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम रहेंगे। इसमें पूर्व संध्या पर होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल होंगे तथा विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ होंगे। मुख्य वक्ता आर्गनाइजर साप्ताहिक पत्रिका के प्रधान सम्पादक प्रफुल्ल केतकर होंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 29 मई को प्रात: 7 बजे केन्द्र में स्थापित 57 फीट की महाराणा प्रताप की प्रतिमा ''स्टेच्यू ऑफ प्राइड'' का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। इसमें राज्यसभा सांसद श्री राठौड़ सहित राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक उपस्थित रहेंगे। इसी दिन सायंकाल 7 बजे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं से परिपूर्ण कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रख्यात कवि रचनापाठ करेंगे।
रामसिंह , जांगिड़
वार्ता