राज्य » राजस्थानPosted at: May 23 2025 3:33PM कमरे में आग लगने से महिला, दो बच्चों की जलने से मौतझालावाड 23 मई (वार्ता) राजस्थान में झालावाड जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में सरेड़ी गांव में एक मकान में आग लगने से महिला और उसके दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गयी।जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सरेड़ी गांव में अनिल साहू पत्नी एवं दो बच्चों के साथ रहता था। अनिल सब्जी बेचने कार्य करता है। गुुरुवार रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ। रंजीता ने इस बारे में पुलिस को शिकायत की तो पुलिस अनिल को करीब 11 बजे घर से लेकर थाने लेकर आ गयी। इसके बाद देर रात करीब दो बजे रंजीता के कमरे के अंदर आग लग गयी। यह देखकर पास ही सो रहे उसके ससुर ने लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर रंजीता (35), उसका पुत्र स्वास्तिक (4) और पुत्री सानवी (2) जली हुई अवस्था में मिले।हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को लेकर अकलेरा अस्पताल आई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये गये।रामसिंह.श्रवण वार्ता