राज्य » राजस्थानPosted at: May 23 2025 4:17PM स्वस्ति धाम मंदिर से एक करोड़ के सोना़-चांदी के आभूषण चोरीभीलवाड़ा 23 मई (वार्ता) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शाहपुरा रोड स्थित स्वस्ति धाम से अज्ञात चोर एक करोड़ से ज्यादा के सोना चांदी के आभूषण चुरा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार स्वस्ति धाम मंत्री पारस जैन द्वारा इस संबंध में पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि मुनि सुव्रतनाथ भगवान की गर्भ गृह में स्थापित प्रतिमा के सिर के पीछे एक सूर्याकार भामडल लगा हुआ था जो बेशकीमती सोने चांदी से निर्मित है जिसमें लगभग 1305 ग्राम सोना एवं लगभग तीन किलोग्राम चांदी से निर्मित था। प्रतिमा के सामने कीमती धातु का कछुवा रखा हुआ था। इसी के साथ आदिनाथ भगवान की वेदी से स्वर्ण पोलिस यन्त्र रखा हुआ था। रिपोर्ट में कहा कि 22 माई की मध्य रात्रि करीबन 12 से एक बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति जिसने सफेद रंग की शर्ट एवं नीले रंग का पेंट पहना हुआ था, मंदिर में अनाधिकृत रूप से घुसकर मूर्ति के पीछे लगे भामडल, मूर्ति के सामने रखे कछुवे, स्वर्ण पोलिस युक्त श्री यन्त्र को चुरा लिया। मन्दिर के नीचे जहाज मंदिर की खिडकी से चुन्नी को फांदकर चला गया। इसकी जानकारी भगवान का अभिषेक करते समय करीब सुबह आठ बजे हुई जिस पर पुलिस को सुचना दी। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया जिसकी सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ।सं.रामसिंह.संजय वार्ता