राज्य » राजस्थानPosted at: May 23 2025 4:47PM सिटी पैलेस में तीन दिवसीय जनजाति कला प्रदर्शनी का शुभारंभउदयपुर, 23 मई (वार्ता) राजस्थान में जनजाति क्षेत्र की लोक संस्कृति एवं कला को मंच देने तथा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय जनजाति कला प्रदर्शनी का शुक्रवार को यहां सिटी पैलेस परिसर में शुभारंभ किया।माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जनजनाति आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ तथा उदयपुर राजपरिवार के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के आतिथ्य में हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए संभागीय आयुक्त केवलरमानी ने कहा कि जनजाति अंचल की संस्कृति और कलायें अद्भूत हैं। आदिवासी महिलायें घरों की दीवारों पर मांडने करती हैं, वह लोक कला का उत्कृष्ट रूप हैं। ऐसी कलाओं को संरक्षण देने तथा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के प्रयास अनुकरणीय हैं।महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री मेवाड़ ने कहा कि आदिकाल से ही मेवाड़ कलाओं का संरक्षक रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने यहां की कलाओं और कलाकारों को आश्रय और प्रोत्साहन देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। एक बार पुनः लोक कलाओं के संरक्षण का माध्यम बनने का अवसर पाकर गर्वित और हर्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सभी पर्यटकों से प्रदर्शनी का अवलोकन कर कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया।रामसिंह.श्रवण वार्ता