Wednesday, Nov 19 2025 | Time 01:15 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


अंता से विधायक कंवरलाल मीणा विधानसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित

जयपुर 23 मई (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में बारां जिले में अंता विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
के विधायक कंवर लाल मीणा को एक मामले में तीन साल की सजा होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य
घोषित कर दिया गया हैं।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने श्री कंवरलाल को राजस्थान विधानसभा की सदस्यता से दोष सिद्धी की तारीख से अयोग्य कर दिया। श्री देवनानी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे महाधिवक्ता की विधिक राय प्राप्त होते ही श्री कंवरलाल की सदस्यता अयोग्य कर दी गई।
उन्होंने बताया कि अंता से विधायक कंवरलाल दोष सिद्धी की दिनांक से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 191(1)(ई) सहपठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 (3) के तहत निरर्हित (अयोग्य) हो गए है। उन्होंने बताया कि इससे राजस्थान विधानसभा में एक स्थान अंता रिक्त हो गया है।
उल्लेखनीय है कि कंवरलाल मीणा को करीब बीस साल पुराने एसडीएम को पिस्टल दिखाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में तीन साल की सजा हुई थी और इस मामले में गत सात मई को उच्चत्तम न्यायालय से राहत नहीं मिलने के बाद श्री मीणा ने 21 मई को झालावाड़ा जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) कोर्ट मनोहरथाना में आत्मसमर्पण कर दिया था और इसके बाद विधायक को जेल भेज दिया गया। तीन फरवरी 2005 को झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना क्षेत्र में उपसरपंच चुनाव के दौरान श्री मीणा ने एसडीएम रामनिवास मेहता को पिस्तौल दिखाकर वोटों की दुबारा गिनती कराने के लिए धमकी दी थी। इस मामले में निचली अदालत में वह वर्ष 2018 में बरी हो गए थे लेकिन एडीजे कोर्ट अकलेरा ने 2020 में उन्हें दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई। इसके बाद श्री मीणा ने उच्च न्यायालय की शरण ली लेकिन वहां भी श्री मीणा को राहत नहीं मिली और उच्च न्यायालय ने गत एक मई को यह सजा बरकरार रखी और इसके बाद उच्चत्तम न्यायालय से भी उन्हें राहत नहीं मिली।
कंवरलाल मीणा के विधानसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित होने के बाद श्री देवनानी ने विपक्ष द्वारा लगाये गये आरोपों पर कहा कि वह किसी भी प्रकार के दबाव में कार्य नहीं करते है। उन्होंंने कहा कि वह किसी भी मामले में उससे सम्बंधित प्रत्येक पहलू का गहन अध्ययन करके ही विधि सम्मत और न्याय सम्मत ही निर्णय लेते है। इससे पहले भी विधानसभा से संबंधित अनेक विषयों पर विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्षों ने बहुत अधिक समय लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
श्री देवनानी ने कहा कि विधायक कंवरलाल के संबंध में न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले के दिन ही राज्य के महाधिवक्ता को विधिक राय दिये जाने के लिये निर्दिष्ट कर दिया गया था। ऐसे मामलों में दोष सिद्धी की दिनांक से ही विधानसभा सदस्य, विधानसभा की सदस्यता से निरर्हित हो जाता है। विधानसभा क्षेत्र के रिक्ति होने की सूचना राजस्थान विधानसभा द्वारा जारी की जाती है। श्री देवनानी ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 177 में राज्य के महाधिवक्ता को विधानसभा के सदन में कार्रवाई में भाग लेने और राय देने का अधिकार होता है।
जोरा
वार्ता
More News

गोली लगने से घायल हुई बालिका की मौत

18 Nov 2025 | 10:07 PM

अलवर, 18 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र में गांव जसाई में सोमवार रात्रि को बान कार्यक्रम के दौरान खुशी व्यक्त करने के दौरान चलाई गई गोली से घायल हुई छह वर्षीय बालिका वीरा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जसाई में राजेश जाट के पुत्र राहुल जाट की शादी 22 नवंबर को होनी है। इससे पहले सोमवार रात्रि को राहुल के बान की रस्म में राजेश के मित्र सतपाल मीणा की ओर से शादी के दिए जा रहे बान में सतपाल का परिवार राजेश के घर आया हुआ था। बान कार्यक्रम में खुशी के मौके पर डीजे की धुन पर कुछ युवक पिस्तौल लहराकर नाच रहे थे। इनमें से एक.

see more..

इथेनॉल संयंत्र के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने जबरन हटाया

18 Nov 2025 | 9:51 PM

श्रीगंगानगर, 18 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के राठीखेड़ा गांव में एक निजी कंपनी द्वारा करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे इथेनॉल संयंत्र का 15 महीनों से विरोध कर रहे और फैक्ट्री के सामने धरने पर बैठे ग्रामीणों को मंगलवार को तड़के पुलिस ने खदेड़ दिया और किसान नेता महंगासिंह सिद्धू सहित 10 से अधिक किसानों को गिरफ्तार किया। .

see more..

हथियारों की खरीद फराेख्त करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

18 Nov 2025 | 8:57 PM

भरतपुर, 18 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की खरीद–फरोख्त करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। .

see more..

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की 75वीं वर्षगांठ का समारोह संपन्न

18 Nov 2025 | 8:56 PM

उदयपुर 19 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसएस) की 75वीं वर्षगांठ के समापन समारोह का आयोजन मंगलवार को उदयपुर में किया गया।.

see more..

स्टेच्यू सर्किल पर उमड़ी भीड़, धूमधाम से मनाया गया जयपुर स्थापना दिवस

18 Nov 2025 | 8:44 PM

जयपुर, 18 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर के 298वें स्थापना दिवस पर मंगलवार शाम स्टेच्यू सर्किल लोक संस्कृति के रंगों में डूबा नजर आया। .

see more..