राज्य » राजस्थानPosted at: May 23 2025 5:05PM ऑनलाइन भुगतान करने के नाम पर दुकानदार से डेढ़ लाख रुपए की ठगीअलवर 23 मई (वार्ता) राजस्थान में अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में महिला-पुरुष द्वारा एक रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दुकानदार से डेढ़ लाख रुपये से अधिक का सोने की ठगी करने का मामला सामने आया है।पुलिस के अनुसार एक महिला एवं पुरुष अंगूठी खरीदने के बहाने दुकान पहुंचे। दुकानदार द्वारा सोने की अंगूठी दिखाने के बाद महिला ने ऑनलाइन भुगतान करने की बात कही। महिला ने पहले एक रुपया दुकानदार के खाते में डालकर मैसेज दिखा दिया। उसके बाद महिला ने उसी मैसेज को एडिट कर 1.54 लाख रुपए कर दिखाया और दुकानदार से कह दिया कि निफ्ट किया है। दो घंटे में ये पैसा उनके खाते में आ जाएगा। दुकानदार ने मैसेज देखकर विश्वास कर लिया, लेकिन बाद में उसके खाते में पैसा नहीं आया।दुकानदार ने उसके बाद शिवाजी पार्क थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके सीसी टीवी भी सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार पीड़ित सुरेन्द्र सोनी ने रिपोर्ट में कहा कि आरोपी महिला द्वारा एक फर्जी ट्रांजेक्शन रसीद व्हाट्सऐप पर भेजी और जल्द राशि आने का बहाना बनाकर सामान लेकर चले गए। बैंक से जांच कराने पर पता चला कि ट्रांजेक्शन फर्जी था और असली भुगतान नहीं हुआ था। बाद में महिला से संपर्क करने पर उसने धमकी दी और भुगतान करने से इनकार कर दिया।पुलिस ने सुरेन्द्र सोनी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज और व्हाट्सऐप नंबर के आधार पर पुलिस ठगों की पहचान में जुटी हुई है।सं.रामसिंह.श्रवण वार्ता