Sunday, Jun 15 2025 | Time 05:04 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में अब तक सजा नहीं मिलने से रोष-जाजू

भीलवाडा 23 मई (वार्ता) राजस्थान में जोधपुर के कांकाणी गांव में वर्ष 1998 में ‘हम साथ साथ है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए बहुचर्चित काले हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को सजा सुनाये जाने के बाद अब तक सजा नहीं मिलने पर वन्यजीव प्रेमियों में रोष है।
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व विशेषाधिकारी एवं वन्यजीव संरक्षण संस्था पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने इस मामले में वन विभाग की ओर से उच्च न्यायालय में ठोस पैरवी नहीं करने का आरोप लगाते हुये कहा कि वन विभाग की शिथिलता से शिकारी बेखौफ होकर शिकार करते हैं, उन्हें कानून का डर नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि वन विभाग अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन करता तो इस मामले में न्याय हो चुका होता और दोषी सलमान खान को सजा मिल चुकी होती।
उन्होंने कहा कि न्याय में देरी का सीधा असर वन्यजीव संरक्षण पर पड़ता है। जब बड़े नाम वाले अपराधी कानून की पकड़ से बच निकलते हैं, तो आम शिकारी के मन में कानून का डर नहीं रहता और यह स्थिति वन्यजीवों के अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है।
श्री जाजू ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों से आगामी सुनवाई 28 जुलाई को उच्च न्यायालय में ठोस पैरवी करते हुए सलमान खान की सजा को यथावत रखवाने, शीघ्र सुनवाई के लिए न्यायालय में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करने, वन्यजीव संरक्षण कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि काले हिरण शिकार के मामले में दोषियों को सजा के लिए श्री जाजू के नेतृत्व में जोधपुर उच्च न्यायालय के बाहर 1998 में धरना प्रदर्शन भी किया गया था।
रामसिंह जोरा
वार्ता