राज्य » राजस्थानPosted at: May 23 2025 5:42PM अधिवक्ताओं का धरना-प्रदर्शन जारीभरतपुर,23 मई (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर में चार न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग को लेकर भरतपुर अभिभाषक संघ की ओर से गुरुवार को जिला न्यायालय परिसर के बाहर शुरू किया गया धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा।अधिवक्ताओं ने जिला एवं सत्र न्यायालय के चार न्यायिक अधिकारियों की अदालतों का बहिष्कार जारी रखा और वे इन अदालतों के न्यायिक कार्यों में भी उपस्थिति नहीं हुए। आंदोलनकारी अधिवक्ताओं ने मांगे नहीं मानी जाने तक धरना जारी रखने का निर्णय किया है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह, महासचिव हरकेश सिंह और अन्य अधिवक्ताओं ने बताया कि चार पीठासीन अधिकारियों की ओर से अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता की जाती है। न्यायिक कार्यों के दौरान अधिवक्ताओं को धमकाया जाता है। उनकी ओर से पेश की गयी नजीरों और दलीलों को रिकॉर्ड पर नहीं लिया जाता। कभी-कभी गवाहों के जवाबों को संशोधित करके नोट कराया जा रहा है। साथ ही अभियोजन को निर्देशित करके कार्रवाई करवाई जाती है। पहले भी उच्च न्यायालय को इस संदर्भ में शिकायत की गयी थी।सं.सुनील.श्रवण वार्ता