Saturday, Jun 21 2025 | Time 16:00 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


रोडवेज बस से पौने दो किग्रा अवैध अफीम बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

उदयपुर 23 मई (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में देबारी पुलिया पर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) ने राजस्थान पथ परिवहन निगम की बस से पौने दो किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि सी.बी.एन. को गुरुवार को खुफिया सूचना मिली कि एक व्यक्ति चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर राजस्थान रोडवेज बस से अवैध अफीम ले जा रहा है।
सूचना के बाद सीबीएन के अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुये देबारी पुलिया पर उक्त रोडवेज बस को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान एक व्यक्ति से 1.788 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। सीबीएन ने बरामद अवैध अफीम को जब्त कर लिया गया तथा एक व्यक्ति को एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता