राज्य » राजस्थानPosted at: May 23 2025 7:01PM लूट की वारदात के दो घंटे बाद ही तीन बदमाश गिरफ्तारअलवर, 23 मई (वार्ता) राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के मुण्डावर थाना क्षेत्र में बीसी प्वाइंट पर हुई लूट की वारदात को पुलिस ने महज दो घंटे में सुलझाते हुए तीन नकाबपोश लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को मध्यान्ह करीब साढ़े 12 बजे मुण्डनवाड़ा कला स्थित बीसी प्वाइंट पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। उन्होंने संचालक विकास कुमार और ग्राहक धर्मेन्द्र उर्फ मोहन को रिवॉल्वर एवं देशी कट्टे से डराकर करीब 20 हजार रुपए लूट लिए। वारदात के कुछ समय पहले ही संचालक ने पांच लाख रुपये बैंक में जमा करा दिए थे, जिससे बड़ी राशि लुटने से बच गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान तीन युवक मोटरसाइकल से मुण्डनवाड़ा कला से हुलमाना की तरफ जाते दिखे। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी हुलमाना के जंगल में मोटरसाइकिल छोड़कर पेड़ों पर चढ़कर छिपने लगे। पुलिस ने उनकी घेरेबंदी करके ग्रामीणों की मदद से तीनों को पकड़ लिया।पुलिस ने बताया कि भागने के प्रयास में तीनों के बायें पैरों में चोटें आईं। इनकी पहचान अंकित जाट (23), मोनू जाट (19) और विकास सिंह जाट (21) के रूप में हुई। तीनों आरोपी अलग-अलग जिलों के निवासी हैं। गहन पूछताछ में उन्होंने लूट की वारदात कबूल की। इनमें से अंकित के खिलाफ पूर्व में भी लूट के गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।पुलिस को अब भी आरोपियों से देशी कट्टे, रिवॉल्वर एवं लूटी गई राशि की बरामदगी करनी है। सं.सुनील.श्रवण वार्ता