Saturday, Jun 21 2025 | Time 16:21 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 24 मई को

बीकानेर, 23 मई (वार्ता) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय) जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 24 मई को आयोजित किया जाएगा।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को बताया कि जिला मुख्यालय सहित तालुका विधिक सेवा समितियों नोखा, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला मुख्यालय एवं छत्तरगढ़ में लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों में बैंक, वित्तीय, संस्थानों, बिजली विभागों के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
न्यायाधीश सक्सेना ने बताया कि न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य, राजस्व मामलों एवं उपभोक्ता मामलों सहित स्थाई लोक अदालत के लंबित प्रकरणों का निस्तारण अदालत में किया जाएगा। न्यायाधीश सक्सेना ने बताया कि लोक अदालत में शीघ्र एवं सुलभ न्याय मिलता है।
सुनील.संजय
वार्ता