Saturday, Jun 21 2025 | Time 16:56 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


जेल वार्ड से फरार हुआ बाल अपचारी कुछ ही घंटों बाद पकड़ा गया

भरतपुर, 23 मई (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड से शुक्रवार को एक बाल अपचारी के फरार हो जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, हालांकि कुछ घण्टों बाद ही उसे शहर के सूरजपोल इलाके से पकड़ लिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के बाल अपचारी को गुरुवार को सीने में दर्द की शिकायत पर आरबीएम हॉस्पिटल के जेल वार्ड में भर्ती किया गया था। सुबह सफाई कर्मचारी द्वारा जेल वार्ड की सफाई करने के दौरान जब जेल वार्ड की ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी वार्ड के बाहर आ गए और वह चकमा देकर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे सूरजपोल क्षेत्र से ढूंढ़ निकाला।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो सप्ताह के अंदर आरबीएम हॉस्पिटल के जेल वार्ड से सजायाफ्ता कैदी सहित बाल अपचारी के फरार होने की यह दूसरी घटना है।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता