Saturday, Jun 21 2025 | Time 07:20 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


देश, समाज और संस्‍था केवल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से नहीं बल्कि मानव शक्ति संसाधन से होता है विकसित-शेखावत

जयपुर, 23 मई (वार्ता) केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि कोई देश, समाज और संस्‍था केवल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से विकसित नहीं होता है बल्कि मानव शक्ति संसाधन से विकसित होता है।
श्री शेखावत शुक्रवार को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में नवनिर्मित कल्चरल सेंटर के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि हजारों लोगों के समर्पण और उनके द्वारा मां भारती के बलवेदी पर अपना जीवन कुर्बान करने के बाद यह देश आजाद हुआ। हजारों साल के इतिहास वाले भारत के लिए आजादी के 75 साल पूरा करने का कालखंड बहुत अधिक नहीं लेकिन तकनीकी के इस दौर में इस समयावधि को लेकर यह आकलन करना आवश्‍यक है कि हम कहां से कहां तक पहुंचे हैं। उन्‍होंने कहा कि इस कालखंड में देश के बेटे-बेटियों ने अपनी मेधा और प्रतिभा के आधार हर क्षेत्र में ऐसे कीर्तिमान रचे हैं, जिस पर 140 करोड़ भारतवासी गर्व कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण से यह हर किसी के लिए यह भी आवश्‍यक हो जाता है कि हमने क्‍या किया। हमारे लिए आकलन की परंपरा यह होनी चाहिए कि हम 75 वर्षों के कालखंड में और क्‍या कर सकते थे। उन्‍होंने कहा कि आजादी के 75 साल में इस बात पर विचार करने की आवश्‍यकता है कि जो न्‍यूनताएं रह गईं थीं, उन्‍हें हम 25 साल के कालखंड में कैसे पूरा कर सकते हैं, इस पर कार्य करना है, जिससे 2047 तक भारत विकसित राष्‍ट्र बन सके।
श्री शेखावत ने कहा कि माहेश्वरी समाज ने अपने पुरुषार्थ, परिश्रम और मूल्यों के बल पर वैश्विक मंच पर सम्मानजनक पहचान बनाई है। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की शैक्षिक उपलब्धियां इस बात का प्रमाण हैं कि शिक्षा ही वह शक्ति है जो व्यक्तियों को निर्माणकर्ता और राष्ट्र को विश्वगुरु बना सकती है।
जोरा
वार्ता