राज्य » राजस्थानPosted at: Jun 12 2025 10:39PM अहमदाबाद विमान दुर्घटना से मन अत्यंत व्यथित-राठौड़जयपुर, 12 जून (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़ ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस हादसे की खबर से मन अत्यंत व्यथित है जिसमें जन क्षति हुई है, वह अपूरणीय है। श्री राठौड़ ने शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की और कहा कि हम सब इस कठिन घड़ी में एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान की ओर से सभी दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और विमान हादसे में सवार यात्रियों के असामयिक निधन से अत्यंत दुःख हुआ वहीं इस दुखद हादसे में श्री रूपाणी के निधन की खबर से राजनीति जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। जोरावार्ता