राज्य » राजस्थानPosted at: Jun 13 2025 6:28PM साइबर ठगों का सरगना गिरफ्तारअलवर, 13 जून (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी के मुख्य सरगना आदिल को शुक्रवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आदिल ने तमिलनाडु से राजस्थान में चार साइबर अपराधियों को बुलाकर सोशल मीडिया पर पुराने सिक्के एवं रुपयों को महंगे दामों पर खरीदने के नाम पर ठगी करने के लिए साजिश रची थी, लेकिन रामगढ़ पुलिस ने सूझबूझ के साथ तमिलनाडु के चारों साइबर अपराधियों को सात जून को ही रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोहा रोड से गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के चारों साइबर अपराधी अंग्रेजी एवं तमिल भाषा में बोलकर सोशल मीडिया पर लोगों को ठगने का काम करते थे। इन ठगों के मुख्य सरगना आदिल को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले तमिलनाडु के रवि कुमार, मुनियान्डी, सुरेंद्र प्रसाद प्रसाद और सल्वा को गिरफ्तार किया था। सं.सुनील.श्रवण वार्ता