राज्य » राजस्थानPosted at: Jun 13 2025 6:25PM राजस्थान में काम में लापरवाही बरतने पर कृषि विभाग के 11 अधिकारी निलंबितजयपुर 13 जून (वार्ता) राजस्थान में कृषि मंत्री डा किरोड़ीलाल मीणा के खाद बीज फैक्ट्रियों पर छापों के बाद काम में लापरवाही बरतने एवं उर्वरक विनिर्माण इकाई मालिकों के साथ सांठ गांठ कर अमानक उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराने पर कृषि विभाग के 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया हैं। इस संबंध में विभाग के जारी आदेश के अनुसार इस मामले में तत्कालीन उपनिदेशक कृषि (गु नि) बंशीधर जाट, सहायक निदेशक ज्वाला प्रताप सिंह, सहायक निदेशक कृषि (पी सं) गोविंद सिंह, सहायक निदेशक कृषि मुकेश कुमारी चौधरी, कृषि अधिकारी (योजना) राजवीर ओला, तत्कालीन कृषि अधिकारी सोरभ गर्ग एवं मुकेश कुमारी माली, तत्कालीन कृषि अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा हाल उपपरियोजना निदेशक (आत्मा) के द्वारा कर्तव्य में गंभीर लापरवाही बरतने एवं उर्वरक विनिर्माण इकाई मालिकों के साथ सांठ-गांठ कर अमानक उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराने में प्रथम दृष्टया संलिप्तता के मद्देनजर इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया। इसी तरह सहायक निदेशक कृषि (मुख्यालय) लोकेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी (सामान्य) सुनील कुमार बरड़िया एवं कृषि अधिकारी (मिशन) प्रेम सिंह कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (वि) जिला परिषद जयपुर के द्वारा उर्वरकों के अवैध भण्डारण की शिकायत मिलने पर जब्ती की कार्यवाही करने के लिए शिकायती स्थल पर (आदान निरीक्षकों) नहीं पहुंचने की गंभीर लापरवाही एवं उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना किए जाने पर इनके विरुद्ध भी अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए निलंबित किया गया हैं। जोरावार्ता