Friday, Jul 18 2025 | Time 18:59 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


फरार इनामी तस्कर गिरफ्तार

भरतपुर, 13 जून (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के गहनौली थाना क्षेत्र में एक कन्टेनर से जब्त किये गये एक करोड़ रुपये की कीमत के छह क्विंटल गांजे के मामले में फरार 10 हजार रुपये के इनामी तस्कर को पुलस ने सीकर के पाटन में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि छह मार्च को गहनौली थाना पुलिस ने एक कंटेनर से छह क्विंटल गांजा बरामद किया था। इस मामले में आरोपी प्रमोद अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया था। जिस पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता