Friday, Jul 18 2025 | Time 19:49 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


बस की चपेट में आने से युवक की मौत

भरतपुर, 13 जून (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर सुबह बांसी के पास प्रदीप (20) मोटर साइकिल
से रिश्तेदार के घर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि उसे तुरंत आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता