राज्य » राजस्थानPosted at: Jun 13 2025 6:25PM किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्जभरतपुर, 13 जून (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता के पिता ने गुरुवार देर रात चार युवकों रोहित, रिंकू, बब्बल और बबलू के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि नौ जून को उसकी पुत्री सब्जी लेने गयी थी कि आरोपी युवक उसे जबरन एक कमरे में ले गये, जहां पीड़िता से रोहित ने दुष्कर्म किया, जबकि अन्य आरोपी बाहर से ताला लगाकर निगरानी करने लगे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।सं.सुनील.श्रवण वार्ता