Friday, Jul 18 2025 | Time 19:33 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


सोशल मीडिया पर दोस्ती करके दुष्कर्म करने का आरोपी जयपुर में गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 13 जून (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के सदर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक विवाहिता से दोस्ती करके उससे दुष्कर्म करने के आरोपी जयपुर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि चित्तौड़गढ़ की एक महिला ने शिकायत की कि जयपुर के हसनपुरा निवासी रिजवान खान नामक युवक ने इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की और बाद में दबाव डालकर उसे चित्तौड़गढ़ स्टेशन क्षेत्र स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसे कोई नशीला पदार्थ पिलाकर कर उससे दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिये।
पीड़िता ने बताया कि बाद में उसने फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये से अधिक की नकदी, दो मोबाइल फोन और चांदी की चेन हड़प ली। आरोपी ने महिला के पति को भी फोटो एवं वीडियो भेज कर धमकाया है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिजवान को गिरफ्तार करके चित्तौड़गढ़ ले गयी।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता