Friday, Jul 18 2025 | Time 19:50 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


युवक से देशी कट्टा, चार कारतूस बरामद

भीलवाड़ा, 13 जून (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके उससे देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद किये हैं।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस दल ने सीए कॉलेज के आगे चंद्रशेखर आजाद नगर मार्ग पर एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास देसी कट्टा और कारतूस मिले। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी शिनाख्त रतन सिंह (18) के रूप में हुई। उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ की जा रही है।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता