Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:11 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


महिला ने लगाये आश्रम के महाराज पर अश्लील हरकत करने के आरोप

भीलवाड़ा, 13 जून (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा के भीमगंज थाना क्षेत्र स्थित हरिसेवा आश्रम के एक महाराज पर एक विधवा महिला ने अश्लील हरकत करने के आरोप लगाये हैं।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजाराम महाराज ने उनके साथ अश्लील हरकत की। पुलिस ने महिला के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। इस घटना ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और लोग राजाराम महाराज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता
More News
मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

08 Jul 2025 | 12:22 AM

जयपुर 07 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने राजस्थान में बहुमूल्य एवं दुर्लभ खनिज की व्यापक संभावनाएं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित एवं तीव्र खनन पर विशेष बल दे रहे हैं और इस दिशा में राजस्थान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

see more..