Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:13 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


लापता व्यक्ति का शव मिलने पर ग्रामीणों ने दिया धरना

चित्तौड़गढ़, 15 जून (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में रविवार सुबह लापता व्यक्ति का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शव नहीं उठाने दिया और टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडीखेड़ा गांव निवासी कालू (36) शनिवार रात को घर नहीं पहुंचा था। उसके पुत्र किशन के फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। सुबह करीब छह बजे किशन अपने पिता की तलाश में निकला तो खेत के रास्ते पर पहाड़ी के पहले उसके पिता की मोटरसाइकिल मिली। इस पर आशंका होने पर किशन पहाड़ी पर गया तो वहां एक पेड़ के पास पिता का शव पड़ा हुआ था।
सूत्रों ने बताया कि इसकी सूचना पर आसपास के गांवों के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। थानाधिकारी गोकुल डांगी भी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एक जेसीबी चालक पर आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग की और शव नहीं उठाने दिया।
विरोध को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, भदेसर के उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार भी वहां पहुंच गये, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। दोपहर बाद वहां टेंट मंगवाकर धरना प्रारम्भ कर दिया जो शाम तक भी जारी था। वे मृतक के पुत्र को नौकरी और सरकार से मुआवजे की मांग पर अड़ गये हैं। हालात से निपटने के लिए आसपास के थानों से पुलिस बल लगाया गया है।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
More News
मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

08 Jul 2025 | 12:22 AM

जयपुर 07 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने राजस्थान में बहुमूल्य एवं दुर्लभ खनिज की व्यापक संभावनाएं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित एवं तीव्र खनन पर विशेष बल दे रहे हैं और इस दिशा में राजस्थान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

see more..