राज्य » राजस्थानPosted at: Jun 17 2025 6:13PM भजनलाल का चिनाब नदी बेसिन से जुड़ी तीन बड़ी जल परियोजनाओं को जल्द लागू करने का केन्द्र से आग्रहजयपुर 17 जून (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्र सरकार से चिनाब नदी बेसिन से जुड़ी तीन बड़ी जल परियोजनाओं को जल्द लागू करने का आग्रह किया हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री शर्मा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल को एक पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है। इन प्रस्तावों से चिनाब जैसी हिमालय से निकलने वाली नदियों का अतिरिक्त पानी अब ब्यास, रावी और उझ जैसी पूर्व की ओर बहने वाली नदियों में लाया जा सकेगा। इससे उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ राजस्थान को भी बड़ा फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने पत्र लिखा “राजस्थान को करीब 1.0 मिलियन एकड़ फीट (एमएएफ) पीने के पानी के लिए, 1.0 एमएएफ सिंचाई के लिए और 0.2 एमएएफ औद्योगिक जरूरतों के लिए पानी की जरूरत है। साथ ही राजस्थान के पास पहले से मौजूद प्राकृतिक झीलों और जलाशयों में 1.0 एमएएफ पानी जमा करने की भी क्षमता है। इन तीन मुख्य योजनाओं से ब्यास और सतलुज नदी में अतिरिक्त पानी पहुंचेगा, जिससे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के साथ राजस्थान को भी फायदा मिलेगा। इंदिरा गांधी नहर को और ज्यादा पानी मिल सकेगा, जिससे पश्चिमी राजस्थान की बड़ी आबादी को सिंचाई और पीने के लिए राहत मिलेगी एवं औद्योगिक क्षेत्रों को जल आपूर्ति आसान होगी, जिससे नए निवेश और रोजगार के रास्ते खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से इन योजनाओं को जल्द लागू करने का आग्रह किया और कहा कि यह कदम राजस्थान के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।जोरावार्ता