Friday, Jul 18 2025 | Time 19:59 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


नीमराना में राजस्थान गैस के एलएनजी स्टेशन के लिए भूमि पूजन

जयपुर, 18 जून (वार्ता) राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस के पहले लिक्विफाईड नेचुरल गैस एलएनजी स्टेशन की स्थापना के लिए बुधवार को कोटपुतली-बहरोड़ जिले के नीमराना में भूमि पूजन किया गया।
गैल इण्डिया के कार्यकारी निदेशक कपिल जैन, मुख्यमहाप्रबंधक एस के गुप्ता और प्रबंध निदेशक आरएसजीएल रणवीर सिंह ने भूमि पूजन किया। राज्य में एलएनजी प्लांट लगने से एलएनजी वाहनों की भविष्य की ईंधन मांग को राज्य से ही पूरा किया जा सकेगा। इस रुट से आने वाले माल वाहनों और माइं​निग सेक्टर के वाहनों की ईंधन की जरुरत इस एलएनजी ईंधन से भी हो सकेगी।
श्री सिंह ने बताया कि नीमराना रीको एरिया में भूमि पूजन किये गये परिसर में 56 किलो लीटर भण्डारण क्षमता के दो स्टोरेज टेंक के साथ ही एलएनजी उपलब्ध कराने के लिए डिस्पेंसर लगाये जाएंगे। इस पर लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि इससे डीजल के स्थान पर इको फ्रेंडली ईंधन की उपलब्धता के साथ ही सस्ता ईंधन उपलब्ध हो सकेगा। लंबी दूरी के वाहनों के लिए लिक्विफाईड नेचुरल गैस सस्ती होने के साथ ही ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देगी।
उन्होंने बताया कि आरपीसीएल और गैल गैस के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस द्वारा एलएनजी स्टेशन की स्थापना अग्रणी कदम है। इस समय राजस्थान स्टेट गैस द्वारा नीमराना, कूकस पर सीएनजी स्टेशनों के संचालन के साथ ही कोटा में सीएनजी और डीपीएनजी की संरचनात्मक सुविधा के विस्तार और वितरण का कार्य किया जा रहा है।
जोरा
वार्ता