Tuesday, Jul 8 2025 | Time 06:53 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


रणथंभौर में मंदिर के पास बाघ के आने से अफरा तफरी मची

भरतपुर, 20 जून (वाता्र) राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में अमरेश्वर महादेव मंदिर के पास शुक्रवार को बाघ के आने से लोगों में अफरातफरी मच गई।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल लोगों से पूरी सावधानी बरतने और बाघ के होने पर अमरेश्वर महादेव के मंदिर की ओर नहीं जाने का आग्रह किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पिछले दो दिन में हुई बारिश के बाद अमरेश्वर महादेव का झरना उफान पर है जिसके चलते यहां लोग पहुंचने लगे हैं। अपराह्न दो बजे के आस पास कुछ लोग अमरेश्वर महादेव पर झरना देखने गए थे जहां उन्हें बाघ चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की ओर से बाघ पर निगरानी शुरू कर दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि फिलहाल बाघ की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन अमरेश्वर वन क्षेत्र में बाघिन सुल्ताना अक्सर देखी जाती है, जिसके चलते उसके बाघिन सुल्ताना ही होने की संभावना जताई जा रही है। बाघिन सुल्ताना का क्षेत्र रणथम्भौर के जोन नंबर एक में है। जहां से वह त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग होकर इस क्षेत्र में अक्सर आती है।
सं सुनील, संतोष
वार्ता
More News
मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

08 Jul 2025 | 12:22 AM

जयपुर 07 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने राजस्थान में बहुमूल्य एवं दुर्लभ खनिज की व्यापक संभावनाएं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित एवं तीव्र खनन पर विशेष बल दे रहे हैं और इस दिशा में राजस्थान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

see more..