Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:34 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


शराब के नशे में युवक ने की वृद्ध की हत्या

अलवर, 06 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी के फेज थर्ड थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक ने शराब के नशे में एक वृद्ध की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रौशन झा (19) और पलटन साहनी (70) रात में साथ बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गयी। मामला इतना बढ़ गया कि रौशन झा ने साहनी के पैर बांधकर चुन्नी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया इसके बाद रौशन सीधे थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव अस्पताल पहुंचाया जहां सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने फिलहाल हत्या का कारण नहीं बताया है।
सं सुनील जितेन्द्र
वार्ता
More News
मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

08 Jul 2025 | 12:22 AM

जयपुर 07 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने राजस्थान में बहुमूल्य एवं दुर्लभ खनिज की व्यापक संभावनाएं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित एवं तीव्र खनन पर विशेष बल दे रहे हैं और इस दिशा में राजस्थान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

see more..