Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:23 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


दुष्कर्म का आरोपी हैदराबाद में गिरफ्तार

जयपुर, 06 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में बाड़मेर ज़िले की चौहटन पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में पिछले एक महीने से फरार 10 हजार रुपये के इनामी मोहनलाल जाट को तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने रविवार को बताया कि चौहटन पुलिस थाने में नाबालिग से दुष्कर्म का एक मामला दर्ज हुआ था और इस मामले का मुख्य आरोपी मोहनलाल जाट एक महीने से फरार था और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिये गठित विशेष पुलिस दल ने हैदराबाद में मजदूर बनकर उसकी तलाश की और जब वह काम की तलाश में वहां आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया।
सुनील.अभय
वार्ता
More News
मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

08 Jul 2025 | 12:22 AM

जयपुर 07 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने राजस्थान में बहुमूल्य एवं दुर्लभ खनिज की व्यापक संभावनाएं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित एवं तीव्र खनन पर विशेष बल दे रहे हैं और इस दिशा में राजस्थान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

see more..