Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:40 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


खाटू श्याम जी मेले के अवसर पर स्पेशल रेल सेवा का संचालन

जयपुर, 06 जुलाई (वार्ता) उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान में खाटू श्याम जी के मेंले के अवसर पर श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिये गाड़ी संख्या 09633/09634, रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी मेला स्पेशल रेल सेवा (एक फेरा) का संचालन शुरू किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि गाड़ी संख्या 09633, रेवाड़ी- रींगस मेला स्पेशल रेलगाड़ी छह जुलाई को रेवाड़ी से रात 10 बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान करके एक बजकर 35 मिनट पर रींगस पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, रींगस -रेवाड़ी मेला स्पेशल रेलगाड़ी सात जुलाई को रींगस से देर रात दो बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी दोनों तरफ से अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट एवं श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
सुनील.अभय
वार्ता
More News
मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

08 Jul 2025 | 12:22 AM

जयपुर 07 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने राजस्थान में बहुमूल्य एवं दुर्लभ खनिज की व्यापक संभावनाएं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित एवं तीव्र खनन पर विशेष बल दे रहे हैं और इस दिशा में राजस्थान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

see more..