Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:49 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


भजनलाल और देवनानी की माथुर से मुलाकात

जयपुर, 06 जुलाई (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से रविवार को यहां मुलाकात की।
श्री शर्मा ने श्री माथुर से उनके जयपुर स्थित निवास पर यह मुलाकात की जो उनकी शिष्टाचार भेंट थी।
इसी तरह श्री देवनानी ने भी श्री माथुर के जयपुर निवास पर उनसे मुलाकात की जो उनकी भी यह शिष्टाचार भेंट थी। इस अवसर पर श्री देवनानी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं दुपट्टा ओढाकर श्री माथुर का अभिनंदन किया। साथ ही उन्हें राष्ट्र की विजय चेतना को प्रतिबिंबित करने वाली पुस्तक ‘हिंदू विजय-युग प्रवर्तक’ भेंट की।
इस दौरान श्री माथुर ने श्री देवनानी को ‘राजभवन सिक्किम’ ग्रंथ भेंट किया।
जोरा
वार्ता
More News
मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

08 Jul 2025 | 12:22 AM

जयपुर 07 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने राजस्थान में बहुमूल्य एवं दुर्लभ खनिज की व्यापक संभावनाएं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित एवं तीव्र खनन पर विशेष बल दे रहे हैं और इस दिशा में राजस्थान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

see more..