Tuesday, Jul 8 2025 | Time 06:49 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


उदयपुर से वैष्णो देवी के लिये रवाना हुई वरिष्ठ नागरिकों की विशेष रेलगाड़ी

उदयपुर 06 जुलाई (वार्ता) राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना- 2025 के तहत वरिष्ठ नागरिकों की रेलगाड़ी रविवार को यहां राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से उदयपुर , वैष्णो देवी -अमृतसर- वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हुई।
उदयपुर के सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने बताया कि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ एवं देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रेलगाड़ी को रवाना की गई। इस रेलगाड़ी में राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से उदयपुर संभाग के 140 वरिष्ठ नागरिक सवार हुए। रेलगाड़ी में अजमेर एवं जयपुर रेलवे स्टेशन से राजस्थान के अन्य संभागों के 540 यात्री सवार होंगे।
इस रेलगाड़ी में कुल 780 यात्री एवं एक ट्रेन प्रभारी राजपत्रित अधिकारी, चिकित्सकीय दल, अनुरक्षक, 20 का स्टाफ सहित 800 यात्री यात्रा कर रहे हैं। समस्त वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन में चाय नाश्ता, खाना, गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर रहने दर्शन करने सहित समस्त सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
राज्य सरकार द्वारा प्रथम बार समस्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए वातानुकूलित रेलगाड़ी की व्यवस्था की गई है।
सुनील , जांगिड़
वार्ता
More News
मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

08 Jul 2025 | 12:22 AM

जयपुर 07 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने राजस्थान में बहुमूल्य एवं दुर्लभ खनिज की व्यापक संभावनाएं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित एवं तीव्र खनन पर विशेष बल दे रहे हैं और इस दिशा में राजस्थान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

see more..