Saturday, Nov 8 2025 | Time 17:49 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


खांसी की दवा के गुणवत्ता के मामले में राजस्थान में किए गए उपायों को अन्य राज्यों में भी अपनाने के निर्देश

जयपुर, 05 अक्टूबर (वार्ता) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने
खांसी की दवा के गुणवत्ता के मामले में राजस्थान में किए गए उपायों को अन्य राज्यों में भी अपनाने के निर्देश
दिए हैं।
देश के विभिन्न राज्यों में खांसी की सीरप की गुणवत्ता का मामला सामने आने के बाद सुश्री श्रीवास्तव द्वारा रविवार को विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने राजस्थान द्वारा इस संबंध में उठाए गए कदमों का विशेष रूप से उल्लेखन करते हुए अन्य राज्यों में इन उपायों को अपनाए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि बारिश का दौर थमने के बाद सामान्य रूप से हर बार खांसी, जुकाम, बुखार आदि के रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। देशभर में इस तरह के मामले अभी ज्यादा सामने आ रहे हैं। इस स्थिति में आमजन में चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाओं के उपयोग के संबंध में व्यापक जागरूकता होना जरूरी है ताकि किसी के जीवन को खतरा नहीं हो। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने खांसी की दवा की गुणवत्ता का प्रकरण सामने आने के बाद तत्परता के साथ बचाव के जरूरी कदम उठाए हैं।
सुश्री श्रीवास्तव ने कहा कि अन्य राज्यों में राजस्थान की तरह आमजन को जागरूक करने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित किये जाये। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आशा, एएनएम एवं सीएचओ के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे करते हुए आमजन को विभिन्न बीमारियों से बचाव एवं दवाओं के उपयोग को लेकर जागरूक करना, खांसी की दवाओं के उपयोग को नियंत्रित करना, दवा के नमूने लेकर जांच करवाना, टेक्निकल कमेटी का गठन कर मामले की जांच करना, विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी इस प्रकरण में आवश्यक सलाह प्राप्त कर आवश्यक उपाय अपनाने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने ऐसी दवाएं जिनसे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को खतरा हो सकता है, उन पर विशेष रूप से चेतावनी अंकित करने के राजस्थान सरकार के निर्णय को सराहा और अन्य राज्यों में भी ऐसे कदम उठाने पर जोर दिया।
बैठक में राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि खांसी की दवा की गुणवत्ता का प्रकरण सामने आते ही विभाग द्वारा इस दवा के सभी बैचों के उपयोग एवं वितरण पर रोक लगा दी थी। दवाओं के उपयोग को लेकर एडवाइजरी जारी कर व्यापक स्तर पर जागरूकता के लिए कदम भी उठाए जा रहे हैं। दवाएं लिखने एवं उपयोग को लेकर चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं आमजन की वृहद स्तर पर काउंसलिंग की जा रही है। खांसी की सीरप के उपयोग के स्थान पर अन्य वैकल्पिक उपायों से उपचार पर जोर दिया जा रहा है।
श्रीमती राठौड़ ने बताया कि मौसमी बीमारियों के दृष्टिगत प्रदेश में सीएचओ, एएनएम एवं आशा के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे के दौरान खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण वाले रोगियों को चिह्नित करने के साथ ही आमजन को आईईसी गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है कि वे किसी भी तरह की बीमारी के मामले में घर पर रखी किसी दवा का उपयोग नहीं करें। नजदीकी चिकित्सा संस्थान जाकर चिकित्सक से परामर्श लें एवं चिकित्सकीय सलाह के अनुसार ही दवाओं का सेवन करें। विशेषरूप से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को बिना चिकित्सक के परामर्श के कोई दवा नहीं दें। घर में रखी दवाओं को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
उन्होंने बताया कि दवाओं के उपयोग, बच्चों में सामने आ रहे लक्षणों एवं विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जांच करने के लिए तकनीकी समिति भी गठित कर दी है। यह समिति बच्चों में सामने आ रहे लक्षणों, उन्हें दिए जा रहे उपचार सहित विभिन्न पक्षों पर जांच एवं अनुसंधान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के नामी शिशु रोग विशेषज्ञों एवं अन्य विशेषज्ञों से भी इस प्रकरण को लेकर चर्चा की जा रही है। कई विशेषज्ञों ने अवगत भी कराया है कि इस मौसम में बच्चों में कई बार दिमागी बुखार, निमोनिया, सांस में तकलीफ जैसे मामले सामने आते हैं, जिनसे बच्चों की मौत हो जाती है। हमारा प्रयास है कि बच्चों की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो और बचाव के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा सकें।
जोरा
वार्ता
More News

मजदूर ने की आत्महत्या

08 Nov 2025 | 3:52 PM

श्रीगंगानगर, 08 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर में कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जस्सासिंह मार्ग पर बसंती चौक के समीप रमेश की ढाणी में रहने वाले राजकुमार उर्फ अजय मिश्रा मजदूरी करके गुजारा करता था। सुबह रोजाना की तरह तैयार होकर नाश्ता करने के बाद वह ऊपर कमरे में गया। उस समय वह सामान्य लग रहा था। कुछ ही देर बाद वह रस्सी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने उसे रस्सी काटकर फंदे से उतारा और अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सं.सुनील.श्रवण
वार्ता.

see more..

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, दो घायल

08 Nov 2025 | 3:48 PM

श्रीगंगानगर, 08 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को भारतमाला प्रोजेक्ट रोड पर तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये।.

see more..

चंबल गार्डन बना गुंडों का अड्डा, उसे मूल स्वरूप में लाएं-दिलावर

08 Nov 2025 | 3:34 PM

कोटा, 08 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को नगर निगम को फिर निर्देश दिए कि चंबल गार्डन में हो रहे अतिक्रमणों को हटाकर उसे पुराने गौरवशाली स्वरूप में लाया जाए।.

see more..
शर्मा के नेतृत्व में राज्य का सड़क तंत्र बन रहा मजबूत

शर्मा के नेतृत्व में राज्य का सड़क तंत्र बन रहा मजबूत

08 Nov 2025 | 1:20 PM

जयपुर, 08 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान में सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए सड़कों के विकास कार्य को प्राथमिकता एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कर रही है।

see more..

सड़क हादसे में सेवानिवृत्त कर्मी की मौत

08 Nov 2025 | 1:15 PM

सड़क हादसे में सेवानिवृत्त ग्राम सेवक की मौत .

see more..