Friday, Nov 14 2025 | Time 13:39 Hrs(IST)
खेल


कानपुर यूनिवर्सिटी ने जलगांव यूनिवर्सिटी को सुपर ओवर में 2 रन से हराया

झुंझुनूं, 01 अप्रैल (वार्ता) अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरूष वर्ग) चैंपियनशिप के तीसरे दिन छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर और कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी जलगांव के बीच रोचक मुकाबला सुपर ओवर तक खिंचा, जहां कानपुर यूनिवर्सिटी ने जलगांव यूनिवर्सिटी को 2 रन से हरा दिया।

वहीं दूसरे मुकाबले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला को 45 रन से शिकस्त दी। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर ने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट को 9 विकेट से हराया।

पूल बी के मुकाबले में छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर ने टॉस जीतकर कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी जलगांव को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जलगांव यूनिवर्सिटी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। इसमें नीरज जोशी ने 49 रन और तुषार ने 42 रन का योगदान दिया। कानपुर यूनिवर्सिटी की ओर से अमन यादव ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर यूनिवर्सिटी ने 4 ओवर में 32 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद आदेश के 38 गेंद पर खेली गई अर्धशतकीय 54 रन की पारी और अमन की 27 गेंद पर 40 रन की पारी के बूते पर 7 विकेट खोकर 163 रन बनाते हुए मैच को टाई करवा लिया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर यूनिवर्सिटी ने 22 रन बनाए, जिसके जवाब में जलगांव यूनिवर्सिटी 20 रन ही बना सकी और इस रोमांचक मैच को 2 रन से हार गई। पूल डी के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर ने मनीष घडवाल के 24 गेंद पर 33 रन और धु्रव खंडेलवाल के 23 गेंद पर 28 रन की बदौलत 20 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई। एचपीयू यूनिवर्सिटी शिमला की ओर से आदित्य ने 34 रन देकर 3 विकेट, दलीप ने 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा कर रही एचपीयू यूनिवर्सिटी शिमला की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 101 रन ही बना पाई और पीडीयूएस यूनिवर्सिटी सीकर ने मुकाबला 45 रन से जीत लिया। शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर की तरफ से अंकुश ने 18 रन देकर 3 और विनय ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए।

पूल सी के मैच में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर ने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट को 9 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की टीम 20 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। राजकोट टीम की ओर से रामदेव ने 25 रन, श्रवण ने 16 रन का योगदान दिया, जबकि पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की तरफ से विजय यादव ने 14 रन देकर 2 विकेट व शुभ शर्मा ने 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वीबीएसपीयू जौनपुर ने 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। जौनपुर यूनिवर्सिटी की तरफ से बृजेन्द्र ने 35 गेंद पर 2 छक्के व 8 चौकों से सजी 59 रन व अभिषेक ने 42 रन की पारी खेली।

विनय

वार्ता

More News

लक्ष्य सेन ने पूर्व विश्व चैंपियन को हराकर कुमामोटो मास्टर्स जापान के सेमीफाइनल में जगह बनाई

14 Nov 2025 | 1:26 PM

कुमामोटो (जापान), 14 नवंबर (वार्ता) पेरिस 2024 के सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन ने कुमामोटो मास्टर्स जापान 2025 में शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।.

see more..

भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को चार विकेट से हराया

13 Nov 2025 | 10:20 PM

राजकोट 13 नवंबर (वार्ता) गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (117) की शतकीय और कप्तान तिलक वर्मा (39) की शानदार पारियों के दम पर भारत ए ने गुरुवार को पहले अनौपचारिक एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए टीम को तीन गेंदे शेष रहते चार विकेट से हरा दिया।.

see more..

शेरफेन रदरफोर्ड को गुजरात टाइटन्स से मुंबई इंडियंस में ट्रेड किया गया

13 Nov 2025 | 8:04 PM

मुंबई, 13 नवंबर (वार्ता) वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड, गुजरात टाइटन्स (जीटी) से सफल ट्रेड के बाद, आईपीएल 2026 सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। जीटी द्वारा 2.6 करोड़ रुपये की फीस पर खरीदे गए रदरफोर्ड अपनी मौजूदा फीस पर मुंबई टीम में शामिल होंगे।.

see more..

महिला वर्ल्ड कप में जाने से पहले शेफाली वर्मा ने मांगी थी मनसा माता से मन्नत

13 Nov 2025 | 7:39 PM

अलवर, 13 नवम्बर (वार्ता) महिला क्रिकेट विश्वकप में अंतिम दो मैचों में अचानक शामिल होकर भारत को जीत दिलाने वाली शेफाली वर्मा ने गुरुवार को अपने गांव कोटपूतली बहरोड जिले के दहमी गांव में अपने परिवार के साथ कुलदेवी मनसा माता की पूजा अर्चना की।.

see more..

डेफओलंपिक और अधिक प्रतिस्पर्धी होते जा रहे हैं: दीक्षा डागर

13 Nov 2025 | 7:26 PM

नई दिल्ली, 13 नवंबर (वार्ता) टोक्यो में आगामी डेफओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल का हिस्सा, पेशेवर गोल्फर दीक्षा डागर का मानना है कि ये खेल अधिक प्रतिस्पर्धी होते जा रहे हैं और उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि बधिरों को खेलों को एक स्वस्थ जीवनशैली के रूप में अपनाना चाहिए।.

see more..