Wednesday, Jun 25 2025 | Time 06:38 Hrs(IST)
खेल


सुमित नागल मोंटे कार्लो मास्टर्स के पुरुष एकल में हारे

मोनाको 11 अप्रैल (वार्ता) भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल गुरुवार को मोंटे कार्लो मास्टर्स 2024 टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल मुकाबले जबर्दस्त जज्बे के बाद दूसरे दौर में हार गये।
नागल ने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा करते हुए शुरुआती सेटों में मैच में अपनी पकड़ बनाये रखी और दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी होल्गर रूने को एक सेट में हराया। बुधवार को बारिश के कारण रुके खेल में आज नागल ने दूसरे सेट बराबरी की, लेकिन आखिरी सेट में दो बार सर्विस गंवा दी। हालांकि उन्होंने जवाबी हमला करते हुए मैच को तीसरे सेट तक खींचने के लिए जबरदस्त जज्बा दिखाया।
नागल को दो घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-3, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

राम
वार्ता
More News
प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और बारिश बने इंग्लैंड की जीत में बाधा

प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और बारिश बने इंग्लैंड की जीत में बाधा

24 Jun 2025 | 10:23 PM

लीड्स 24 जून (वार्ता) प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर (दो-दो विकेट) के झटको को झेलते हुए इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के पांचवें एवं आखिरी दिन मंगलवार को मैदान गिला होने के कारण खेल रोके जाने के समय चायकाल तक चार विकेट पर 269 रन बना लिये है। अभी उसे मैच जीतने के लिए 102 रन और बनाने है और छह विकेट उसके पास शेष है।

see more..