Wednesday, Jun 18 2025 | Time 11:39 Hrs(IST)
खेल


लक्ष्य सेन ने केंटा निशिमोटो को हराकर क्वार्टरफाइनल में

जर्काता 06 जून (वार्ता) भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन गुरुवार को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में जापान के केंटा निशिमोटो को हराकर इंडोनेशिया ओपन 2024 क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये।
लक्ष्य सेन ने जापानी शटर को 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय शटलर ने शुरुआत से ही शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए जापान के निशिमोटो के खिलाफ पहले गेम की 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद लक्ष्य सेन ने गेम पर 15-8 की बढ़त लेते हुए मैच अपन अपनी पकड़ मजबूत कर ली। लक्ष्य ने सिर्फ एक अंक गंवाते हुए जापानी शटलर को हराकर कर मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
लक्ष्य ने पहले गेम की जीत से मिले आत्मविश्वास के साथ उन्होंने दूसरे गेम की भी जबरदस्त शुरुआत की। लक्ष्य की 3-0 की लीड पर पलटवार करते हुए जापान के खिलाड़ी ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए 5-3 से आगे हो गए। इस मैच का यह पहला और आखिरी पल था जब निशिमोटो ने लक्ष्य सेन के खिलाफ बढ़त हासिल की थी। इसके बाद लक्ष्य ने मजबूत पकड़ बनाते हुए विपक्षी खिलाड़ी को 15 के स्कोर पर रोक दिया और दूसरे गेम में जीतकर प्रतियोगिता के अगले राउंड में जगह बना ली।
क्वार्टर फाइनल मेें लक्ष्य सेन का मुकाबला विश्व के पांचवें नंबर के एंडर्स ऐनटोनसन से होगा।
इस बीच एक अन्य पुरुष एकल वर्ग में प्रियांशु राजावत को मौजूदा विश्व चैंपियन कुनलावुत वितिदर्सन से 10-21, 17-21 से हार मिली।
त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को जापान की मायू मैटसुमोटो और वाकाना नागाहारा की जोड़ी से राउंड ऑफ 16 मुकाबले में 21-19, 19-21, 19-21 से हराया।
एक अन्य महिला युगल मैच में, तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी को निराशा हाथ लगी।
बेक हा ना और ली सो ही की कोरियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-13, 19-21, 21-13 से हराया।
मिश्रित युगल वर्ग में बी सुमिथ रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को झेंग सी वी और हुआंग या कियोंग से 9-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।
राम
वार्ता
More News
भारतीय महिला टीम अर्जेंटीना से 1-4 से हारी

भारतीय महिला टीम अर्जेंटीना से 1-4 से हारी

17 Jun 2025 | 11:33 PM

लंदन, 17 जून (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम को मंगलवार को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के मैच में अर्जेंटीना से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

see more..
रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने स्कॉटलैंड को दो विकेट से हराया

रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने स्कॉटलैंड को दो विकेट से हराया

17 Jun 2025 | 11:33 PM

ग्लासगो 17 जून (वार्ता) संदीप लामिछाने (चार विकेट), दीपेंद्र सिंह ऐरी और करण केसी (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कुशल भुर्तेल (30) रन की जूझारू पारियों की बदौलत नेपाल ने मंगलवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को एक गेंद शेष रहते दो विकेट से हरा दिया।

see more..