Friday, Jul 18 2025 | Time 23:04 Hrs(IST)
खेल


नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने जीती उपविजेता ट्रॉफी

लखनऊ, 7 अगस्त (वार्ता) विशाखापट्टनम में एक से चार अगस्त तक आयोजित सातवीं कैडेट नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
उत्तर प्रदेश ने इस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण और छह कांस्य सहित नौ पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। इसी के साथ उत्तर प्रदेश बालक वर्ग में भी दूसरे स्थान पर रहा।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिशन के सचिव राजकुमार ने बताया कि बालक वर्ग में रचित मौर्य ने अंडर-156 सेमी. श्रेणी, त्रिशू शर्मा ने अंडर-164 सेमी. श्रेणी और हर्षित सिंह ने अंडर-176 सेमी. में स्वर्ण पदक जीते।
कांस्य पदक विजेताओं में वंश सुधीर यागिक (बालक अंडर-172 सेमी.), शिवांश वर्मा (बालक अंडर-168 सेमी.), नमयता यादव (बालिका अंडर-144 सेमी.), अनोखी चौहान (बालिका अंडर-160 सेमी.), अदिति वर्मा (बालिका अंडर-164 सेमी.) और अन्वेषा जैन (बालिका अंडर-168 सेमी.) रहे।
प्रदीप
वार्ता