खेलPosted at: Sep 3 2024 11:26PM इगा और जैनिक अमरीकी ओपन के क्वार्टर फाइनल मेंवाशिंगटन 03 सितंबर (वार्ता) विश्व की नम्बर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक और जेसिका पेगुला तथा पुरुष वर्ग में जैनिक सिनर ने अमरीकी ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये है। सोमवार को खेले गये मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा ने लियुडमिला सैमसोनोवा को 6-4, 6-1 से और एक अन्य मुकाबले मे पेगुला ने डायना श्नाइडर को 6-4, 6-2 से हराया। मैच के बाद स्वियाटेक ने कहा, “शुरुआत में मुझे लगा कि हम पुरुषों की शैली में खेल रहे हैं बस अपनी सर्विस को बनाए रख रहे हैं लेकिन मुझे पता था कि अगर मैं दबाव बनाए रखूंगी तो मुझे ब्रेक करने के कुछ मौके मिल सकते हैं।” पेगुला ने कहा, “मुझे लगता है कि इस साल मुझ पर ज़्यादा दबाव है क्योंकि मैं इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छी फॉर्म में आयी हूँ। मैं अपना काम जारी रखना चाहती हूँ और उम्मीद है कि इस बार मैं बाद के राउंड में अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलूंगी।” वहीं पुरुष वर्ग में स्थानीय दर्शकों की बड़ी उम्मीदों के बावजूद अमेरिकी टॉमी पॉल शीर्ष वरीयता प्राप्त सिनर को नहीं हरा पाए। सिनर ने 7-6 (3), 7-6 (5), 6-1 से जीत दर्ज की। जांगिड़ राम वार्ता