Friday, Nov 14 2025 | Time 19:55 Hrs(IST)
खेल


फुटबाल मैच में हिंसा रैफरी ने आठ लाल कार्ड दिखाए

नयी दिल्ली 29 नवंबर (वार्ता) विवाद, अनुशासन हीनता और अनियमितता से घिरी डीएसए प्रीमियर लीग में शुक्रवार को अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में हिंसक झड़प के बीच फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबाल क्लब ने यूनाइटेड भारत को 3-1 से परास्त कर पूरे अंक अर्जित किए ।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दिल्ली की फुटबाल में इस प्रकार की हिंसा शायद ही पहले कभी देखने को मिली हो । नतीजन रेफरी मनीष वशिष्ठ ने दोनों तरफ के तीन तीन खिलाडियों और एक- एक ऑफिसियल को लाल कार्ड दिखाए । फ्रेंड्स यूनाइटेड के कप्तान आदित्य कुमार, महिप अधिकारी, अभय सिँह और टीम मैनेजर बिजेन्दर प्रसाद और यूनाइटेड भारत के मिलोन सरदार, एस के अफसर , कप्तान सौरभ चौधरी और कोच सुमन बनर्जी को लाल कार्ड देखने पड़े।
यूनाइटेड भारत के कप्तान सौरभ चौधरी को गंभीर चोटे आई हैं । उसे तुरंत हस्पताल ले जाया गया। मैच कमिशनर असलम के अनुसार दोषियों के नाम अनुशासन समिति को भेज दिए गए हैं।
संघर्षपूर्ण मुकाबले में फ्रेंड्स यूनाइटेड के लिए ईशान ने दो गोल जमाए l एक गोल राणा ने किया l सुदीप्ता मंडल ने यूनाइटेड भारत का गोल किया। इसमें दो राय नहीं कि विजेता टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन आखिरी 20 मिनट के खेल में धक्का मुक्की और मार पीट का जो खेल शुरू हुआ वह ना सिर्फ शर्मनाक था। रेफरी और मैच कमीशनर के अनुसार फसाद की जड़ में विजेता फ्रेंड्स यूनाइटेड के खिलाड़ी और बैंच पर बैठे ऑफिसियल रहे, जिनके नाम फिलहाल गुप्त रखे गए हैं l मैच देखने आए मुट्ठी भर फुटबाल प्रेमियों ने ख़ूनी मुकाबले को दिल्ली की फुटबाल का काला दिन करार दिया।
राम
वार्ता
More News

वैभव के तूफानी 144 से भारत ने बनाये 297/4

14 Nov 2025 | 7:01 PM

दोहा, 14 नवंबर (वार्ता) सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की 144 रन की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत भारत ए ने .

see more..

ईशा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में जीता करियर का पहला व्यक्तिगत विश्व चैम्पियनशिप पदक

14 Nov 2025 | 6:43 PM

नयी दिल्ली, 14 नवम्बर (वार्ता) पूर्व एशियाई, मिक्स्ड टीम और जूनियर विश्व चैम्पियन ईशा सिंह ने शुक्रवार को काहिरा के ओलंपिक शूटिंग रेंज में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल ओलंपिक स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अपने शानदार करियर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की। ईशा ने फाइनल में 30 अंक बनाए और चीन की इन-फॉर्म याओ कियानशुन (38, रजत) और कोरिया की मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन यांग जीइन (40, स्वर्ण) के पीछे तीसरे स्थान पर रहीं।.

see more..

मनु गंडास ने तीन-तरफ़ा प्लेऑफ में जीता खिताब

14 Nov 2025 | 6:35 PM

चंडीगढ़, 14 नवंबर (वार्ता) चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में खेले गए पहले एक करोड़ रुपये के ट्राइडेंट ओपन में मनु गंडास ने एक ओवर 73 के साधारण अंतिम राउंड के बावजूद वापसी की और तीन-तरफ़ा प्लेऑफ में अपना धैर्य बनाए रखते हुए जीत हासिल की।.

see more..

घरेलू टेस्ट में चार स्पिनरों की रणनीति के साथ नए साहसी दौर में भारत का प्रवेश

14 Nov 2025 | 6:07 PM

कोलकाता, 14 नवंबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ पहले टेस्ट से एक दिन पहले शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट फ़ॉलोअर्स को तब डरा दिया जब उन्होंने कहा कि आख़िरी स्थान एक स्पेशलिस्ट स्पिनर और एक ऑलराउंडर के बीच तय होगा। यह 'फिर से वही कहानी' वाला क्षण था। क्या वाकई वे कुलदीप यादव की जगह पर चर्चा कर रहे थे?.

see more..

धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत ने रिकर्व स्पर्धाओं में जीते स्वर्ण

14 Nov 2025 | 5:46 PM

ढाका, 14 नवंबर (वार्ता) धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत ने शुक्रवार को बांग्लादेश के ढाका में एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में रिकर्व स्पर्धाओं में भारत के शानदार प्रदर्शन का प्रमाण देते हुए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते।.

see more..