Saturday, Jun 21 2025 | Time 06:50 Hrs(IST)
खेल


जीत के साथ खोया आत्मविश्वास हासिल करने की कोशिश करेगी सीएसके

जीत के साथ खोया आत्मविश्वास हासिल करने की कोशिश करेगी सीएसके

नयी दिल्ली, 19 मई (वार्ता) करिश्मायी कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 62वें मुकाबले में मंगलवार को राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ़ जीत के साथ साथ खोया आत्मविश्वास हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

संजू सैमसन के कुशल नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स बेहतरीन बल्लेबाजी फॉर्म की बदौलतर हाल ही में सीएसके पर अपना दबदबा बनाने में सफल रही है और इस मुकाबले में भी उसका इरादा जीत का स्वाद चखने का होगा। दोनों टीमें अब तक अपने अभियान में केवल तीन जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। इस प्रकार आईपीएल 2025 का यह मुकाबला इस सीज़न को शानदार तरीके से खत्म करने और अपने चहेते कप्तान की साख को बरकरार रखने का होगा।

चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हराकर अभियान की शुरूआत की थी, लेकिन उनका शीर्ष क्रम अस्थिर रहा। पंजाब किंग्स से दस रन से हारने के बावजूद आरआर ने अपने पिछले दो मैचों में 400 से अधिक रन बनाए हैं और अधिक संतुलित बल्लेबाजी इकाई के तौर पर स्पष्ट दिखाई दी है।

दूसरी ओर राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ अपने पिछले पांच मैचों में से चार जीते हैं। यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और ध्रुव जुरेल जैसे प्रमुख खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनकी गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है, जिसमें तुषार देशपांडे और फजलहक फारुकी पर सफलता दिलाने की जिम्मेदारी है।

सीएसके के लिए, युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और शेख रशीद से मजबूत शुरुआत की उम्मीद की जाएगी, जबकि अनुभवी रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस और खुद धोनी मध्य और निचले क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आयेंगे। टीम में गेंदबाजी आक्रमण खलील अहमद और अंशुल कंबोज पर निर्भर करेगा, जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और जडेजा से किसी भी टर्न का फायदा उठाने की उम्मीद है।

दिल्ली का मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बादल छाए रहने की उम्मीद है और सपाट पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 के आसपास का स्कोर बनाने की कोशिश करेगी, क्योंकि इस मैदान पर दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि रविवार के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल के 200 रन के लक्ष्य को बिना विकेट खोये आसानी से हासिल कर लिया था।

जब दोनों टीमों का सिर्फ सम्मान दांव पर लगा हो, तो सीएसके और आआर प्रशंसकों को एक आखिरी शो देने की कोशिश करेंगे और धोनी के के शानदार आईपीएल सफर का एक और अध्याय हो सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, शेख रशीद, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर)

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, शुभम दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर) के तौर पर रहेंगे।

उप्रेती प्रदीप

वार्ता

More News
गिल और जायसवाल के शतक से भारत ने बनाई मैच पर पकड़

गिल और जायसवाल के शतक से भारत ने बनाई मैच पर पकड़

20 Jun 2025 | 11:27 PM

लीड्स 20 जून (वार्ता) यशस्वी जायसवाल (101) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127) रनों की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पांच मैचों की शृखंला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को स्टंप तक तीन विकेट पर 359 रन बनाकर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।

see more..
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपिनशिप के शुभंकर ‘विराज’ का हुआ अनावरण

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपिनशिप के शुभंकर ‘विराज’ का हुआ अनावरण

20 Jun 2025 | 11:27 PM

नयी दिल्ली 20 जून (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अभिनेत्री सांसद कंगना रनौत ने शुक्रवार को विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुभंकर ‘विराज’ का अनावरण किया।

see more..
बुब्लिक ने सिनर को हराकर हाले ओपन में किया उलटफेर

बुब्लिक ने सिनर को हराकर हाले ओपन में किया उलटफेर

20 Jun 2025 | 10:30 PM

बर्लिन, 20 जून (वार्ता) कजाकिस्तान के टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर बुब्लिक ने हाले ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए इटली के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर को हराकर टूर्नामेंट अगले दौर में जगह बना ली है।

see more..
भारत ने भोजनकाल तक दो विकेट खोकर 92 रन बनाये

भारत ने भोजनकाल तक दो विकेट खोकर 92 रन बनाये

20 Jun 2025 | 10:30 PM

लीड्स 20 जून (वार्ता) भारत ने शुक्रवार को पांच मैचों की शृखंला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भोजनकाल तक दो विकेट खोकर 92 रन बना लिये है। यशस्वी जायसवाल (नाबाद 42) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

see more..