खेलPosted at: Jul 6 2025 1:53PM रियल मैड्रिड और पीएसजी फीफा क्लब विश्वकप सेमीफाइनल में भिड़ेंगेन्यूयॉर्क, 06 जुलाई (वार्ता) रियल मैड्रिड और पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) फीफा क्लब विश्वकप सेमीफाइनल मेें भिड़ेंगे।यूरोप के दिग्गज फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड और पीएसजी ने शनिवार को खेले गये अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर फीफा क्लब विश्वकप सेमीफाइनल में जगह बनाई।न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेले गये क्वार्टरफाइनल मुकाबले में रियल मैड्रिड ने आखिरी क्षणों में संघर्ष करते हुए बोरूसिया डॉर्टमंड पर 3-2 से जीत हासिल की। वहीं दूसरे क्वार्टरफाइनल में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने बायर्न म्यूनिख को 2-0 से हराकर फीफा क्लब विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। पीएसजी की ओर से डिजायर डोउ और ओसमाने डेम्बले ने गोल दागे।पंद्रह बार के यूईएफए चैंपियंस लीग विजेता रियल मैड्रिड ने गोंजालो गार्सिया और फ्रैन गार्सिया के पहले हाफ के गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद बोरूसिया डॉर्टमंड के मैक्सिमिलियन बेयर ने 93वें मिनट में एक गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। इसके एक मिनट बाद किलियन एमबाप्पे ने टूर्नामेंट का अपना पहला गोल करके मैड्रिड की बढ़त को आगे बढ़ाकर जीत सुनिश्चित कर दी।राम/राज वार्ता