Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:50 Hrs(IST)
खेल


किदांबी श्रीकांत कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में केंटा निशिमोतो से हारे

ओंटारियो 06 जुलाई (वार्ता) पूर्व विश्व नंबर-वन किदांबी श्रीकांत को कनाडा ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में केंटा निशिमोतो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई।
शनिवार को खेले गये सेमीफाइनल में बैडमिंटन रैंकिंग में 49वें स्थान पर काबिज किदांबी श्रीकांत एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में जापान के विश्व नंबर 12 और तीसरी वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो के खिलाफ 21-19, 14-21, 18-21 से हार गये। इसी के साथ ही भारत का बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने निशिमोतो के खिलाफ भी शानदार शुरुआत की। एक समय 18-16 से पीछे होने के बावजूद श्रीकांत ने वापसी करते हुए पहला गेम जीता। श्रीकांत ने दूसरे गेम की शुरुआत में ही 9-4 की बढ़त बना ली, लेकिन निशिमोतो ने 14-14 पर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने आक्रामक खेल का मुजाहिरा करते हुए लगातार सात अंक जीतकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया।
निर्णायक गेम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक समय 6-1 से पीछे होने के बाद, श्रीकांत ने बीच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12-8 की बढ़त बना ली। हालांकि, निशिमोतो ने भी वापसी की और 18-18 पर स्कोर बराबर करने के बाद गेम जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
श्रीकांत की निशिमोतो के खिलाफ 11 मुकाबलों में यह पांचवीं हार है।
राम/राज
वार्ता