Saturday, Nov 8 2025 | Time 14:32 Hrs(IST)
खेल


मेरा इंडियन हेवन प्रीमियर लीग से कोई लेना-देना नहीं : सुरेंद्र खन्ना

नयी दिल्ली, 05 नवम्बर (वार्ता) पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने स्पष्ट किया है कि उनका इंडियन हेवन प्रीमियर लीग से कोई लेना-देना नहीं है।
खन्ना ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, ''मीडिया में यह खबर आई है कि इंडियन हेवन प्रीमियर लीग को उसके मालिकों और आयोजकों ने उन कारणों से रद्द कर दिया है जो उन्हें ही पता हैं। इस संदर्भ में, यह स्पष्ट करना जरूरी है कि मेरा इस लीग से कोई लेना-देना नहीं है।''
उन्होंने कहा, ''जहां तक हमारी जानकारी और विश्वास है, लीग का स्वामित्व और संचालन पूरी तरह से युवा सोसाइटी के पास है। मैं न तो इसका सदस्य हूँ, न ही कार्यवाहक या पदाधिकारी, और न ही मैं किसी भी तरह से उक्त सोसाइटी से जुड़ा हूँ। ''
सुरेन्द्र खन्ना का लीग से कोई भी संबंध नहीं है - भूतकाल, वर्तमान या भविष्यकाल में - और उन्हें एक अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। वे किसी भी तरह से लीग की योजना, वित्तीय व्यवस्था, प्रशासन, व्यवस्था, संगठन या निरंतरता से जुड़े नहीं हैं और न ही कभी रहे हैं। साथ ही, खन्ना का इस लीग से कोई वित्तीय हित नहीं था और वे किसी भी लाभ के हकदार नहीं थे, वे केवल एक अतिथि थे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि लीग के निर्माण, संचालन और समाप्ति से संबंधित सभी निर्णय विशेष रूप से युवा सोसाइटी और उसके आयोजकों के पास हैं।
राज
वार्ता
More News

सबालेंका और रयबाकिना खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी

08 Nov 2025 | 1:55 PM

रियाद, 08 नवंबर (वार्ता) शीर्ष वरीयता प्राप्त बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने शुक्रवार को अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को तीन सेटों में हराकर 2025 डब्ल्यूटीए फाइनल्स के फ़ाइनल में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला कज़ाकिस्तान की एलेना रयबाकिना से होगा।.

see more..

बीसीसीआई ने आईसीसी की बैठक में एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा उठाया

08 Nov 2025 | 1:49 PM

दुबई, 08 नवंबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में विजेता टीम भारत को एशिया कप ट्रॉफी नहीं सौंपे जाने का मुद्दा उठाया।.

see more..

ईसीबी ने काउंटी चैंपियनशिप में कूकाबुरा गेंद का प्रयोग समाप्त किया

08 Nov 2025 | 1:37 PM

लंदन, 08 नवम्बर (वार्ता) इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने काउंटी निदेशकों और पेशेवर खेल समिति से मिली प्रतिक्रिया के बाद, 2026 सीजन से काउंटी चैंपियनशिप में कूकाबुरा गेंदों के इस्तेमाल को समाप्त करने का फैसला किया है।.

see more..

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का किया फैसला

08 Nov 2025 | 1:32 PM

ब्रिसबेन, 08 नवंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।.

see more..

महिला वनडे विश्व कप 2029 को 10 टीमों तक विस्तृत करने पर आईसीसी सहमत

08 Nov 2025 | 1:27 PM

दुबई, 08 नवम्बर (वार्ता) हाल ही में समाप्त हुए महिला विश्व कप की सफलता को देखते हुए आईसीसी बोर्ड ने महिला विश्व कप के अगले संस्करण (2029) को 10 टीमों तक विस्तृत करने पर सहमति जताई है। आईसीसी ने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला खेल के विस्तार की घोषणा की थी और हाल ही में जारी विज्ञप्ति में 2025 के संस्करण की सफलता के बाद आईसीसी की "महिला क्रिकेट के विकास के प्रति प्रतिबद्धता" की पुष्टि की गई है।.

see more..