राज्यPosted at: May 11 2024 5:26PM साबरमती-हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेनअहमदाबाद, 11 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुये साबरमती और हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया है। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार जिसका विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 09425/09426 साबरमती-हरिद्वार-साबरमती स्पेशल (कुल 8 फेरे): ट्रेन संख्या 09425 साबरमती-हरिद्वार स्पेशल 14,17,20 और 23 मई को साबरमती से 1845 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 1900 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती स्पेशल 15,18,21 और 24 मई को हरिद्वार से 2145 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 2130 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गाँव, दिल्ली केंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर एवं रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09425 की बुकिंग 11 मई से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।अनिल.श्रवण वार्ता