Wednesday, Nov 19 2025 | Time 16:42 Hrs(IST)
राज्य


महाकुंभ मेले के अवसर पर चलेंगी तीन वन-वे स्‍पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद, 04 जनवरी (वार्ता) पश्चिम रेलवे महाकुंभ मेले के अवसर पर तीन वन-वे स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तथा महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए साबरमती-लखनऊ, भावनगर टर्मिनस-लखनऊ और मुंबई सेंट्रल-लखनऊ के बीच विशेष किराये पर तीन वन-वे स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।
ट्रेन संख्या 09469 साबरमती – लखनऊ वन-वे स्पेशल: ट्रेन संख्या 09469 साबरमती– लखनऊ स्पेशल सोमवार, छह जनवरी को साबरमती से 1100 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1100 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा कानपुर सेंट्रल और उन्नाव स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास के कोच होंगे।
ट्रेन संख्‍या 09235 भावनगर टर्मिनस-लखनऊ वन-वे स्पेशल: ट्रेन संख्‍या 09235 भावनगर टर्मिनस- लखनऊ स्पेशल बुधवार, 08 जनवरी को भावनगर टर्मिनस से 2020 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 0400 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में भावनगर परा, ढोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, चांदलोडिया, कलोल, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल और उन्नाव स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास के कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09011 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ वन-वे स्पेशल: ट्रेन संख्या 09011 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ स्पेशल सोमवार, छह जनवरी को मुंबई सेंट्रल से 1100 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1300 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास के कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09469, 09235 एवं 09011की बुकिंग पांच जनवरी से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।
अनिल.संजय
वार्ता
More News

संतकबीरनगर में मोबाइल दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान खाक

19 Nov 2025 | 4:28 PM

संतकबीरनगर 19 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल कस्बे में बुधवार को एक मोबाइल दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया1 .

see more..

निर्दोष लोगों की मौतों के लिए शहरी नक्सलियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए: बंडी संजय

19 Nov 2025 | 4:27 PM

करीमनगर, 19 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने बुधवार को आरोप लगाया कि कुछ लोग दलित और आदिवासी युवाओं को गुमराह करके माओवादी संगठनों में शामिल के लिए उकसा रहे हैं, जबकि वे खुद सरकार में विभिन्न पदों और विशेषाधिकारों को आनंद उठा रहे हैं।.

see more..

वनवासियों की आय बढ़ाने, उनके सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध : साय

19 Nov 2025 | 4:25 PM

रायपुर, 19 नवंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित के नवनियुक्त अध्यक्ष रूप साय सलाम और उपाध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने नए दायित्वों के लिए अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।.

see more..

केंद्र सरकार द्वारा मदुरै, कोयंबटूर मेट्रो परियोजनाओं को अनुमति देने से इनकार करना शर्मनाक: स्टालिन

19 Nov 2025 | 4:24 PM

चेन्नई, 19 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मदुरै और कोयंबटूर में मेट्रो रेल परियोजनाओं को अनुमति देने से इनकार करना शर्मनाक है और आत्मसम्मान की यह तमिलनाडु की भूमि संघीय सिद्धांतों में इस तरह की विकृति को कभी स्वीकार नहीं करेगी।.

see more..

मुंबई की एक विशेष अदालत ने प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने वाले को कड़ी सजा सुनाई

19 Nov 2025 | 4:05 PM

मुंबई, 19 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में मुंबई की विशेष अदालत ने प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप बेचने के आरोप में मुंबई के एक दवा कारोबारी को 15 साल के कठोर कारावास और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।.

see more..