राज्यPosted at: Feb 6 2025 11:06PM एएमसी ने 14,001 करोड़ का ड्राफ्ट बजट किया पेशअहमदाबाद, 06 फरवरी (वार्ता) गुजरात में अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन (एएमसी) ने गुरूवार को 2025-26 के लिए 14,001 करोड़ का ड्राफ्ट बजट पेश किया है। म्युनिसिपल आयुक्त ने आज 14,001 करोड़ रुपये का ड्राफ्ट बजट पेश किया। पिछले वर्ष के बजट की तुलना में इस बजट में 3200 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पिछले वर्ष मनपा का ड्राफ्ट बजट 10,801 करोड़ रुपये था। बजट के मुताबिक शहर की 51 सड़कों को व्हाइट टॉपिंग किया जाएगा, साथ ही 108 सड़कों को धूल मुक्त सड़क बनाया जाएगा। साथ ही 100 नए ट्रैफिक जंक्शन बनाए जाएंगे और सीजी रोड म्यूनिसिपल मार्केट का पुनर्विकास किया जाएगा। “सस्टेनेबल और प्रोग्रेसिव” शीर्षक के अंतर्गत म्यु. कमिश्नर ने बजट पेश किया। इस साल शहर में 22 नए गार्डन बनाए जाएंगे।अनिल.सैनीवार्ता