Tuesday, Jul 8 2025 | Time 13:09 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


लोको पायलट ‘स्टार ऑफ द डिवीजन’ के पुरस्कार से सम्मानित

फर्रुखाबाद 3 मई (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन डीजल लॉबी के एक लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को ट्रेन को हादसे से बचाने के लिये बुधवार को ‘स्टार ऑफ द डिविजन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रेल प्रवक्ता ने बताया कि पिछले महीनों फर्रुखाबाद से कानपुर अनवरगंज को जाने वाली,गाड़ी संख्या 04136 के लोको पायलट जसविंदर पाल सिंह एवं वरिष्ठ सहायक लोको पायलट शुभम सिंह थे। यह सवारी गाड़ी जसोदा -कन्नौज स्टेशनों के बीच थी कि अचानक जर्क महसूस होने पर ट्रेन को आपातकालीन ब्रेक का इस्तेमाल कर रोका गया।
घटना का निरीक्षण करने पर रेल फैक्चर होने की सूचना मंडल नियंत्रण कक्ष एवं दोनों तरफ से स्टेशन मास्टरों को दी गई। जसविंदर पाल सिंह एवं शुभम सिंह को उनकी सूझ,बूझ एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिये यह सम्मान दिया गया।
सं प्रदीप
वार्ता