Sunday, Jul 20 2025 | Time 18:40 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी के 13 जिलों में जायेगी

लखनऊ, 13 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में सात दिनों में 785 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए 13 जिलों से होकर गुजरेगी।
इस दौरान श्री गांधी 15 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और रास्ते में पड़ने वाले कस्बों एवं शहरों में पदयात्रा कर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद स्थापित करेंगे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले श्री गांधी की यह यात्रा स्थानीय कांग्रेसियों के लिये उम्मीद की किरण लेकर आयेगी। यात्रा के दौरान श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की नजरें होंगी।
यात्रा की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ सीपी राय ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के चंदौली में प्रवेश करेगी और नौबतपुर में नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा से शहीद स्थल सैयदराजा तक पदयात्रा करेगी व रात्रि विश्राम जनपद चंदौली-पड़ाव में करेगी। 17 फरवरी को गोलगड्डा मंदिर मार्ग वाराणसी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारम्भ होकर विश्वेसरगंज तिराहा, मैदागिन चौराहा होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर जायेगी जहां श्री राहुल गांधी बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे और गुदौलिया चौराहे पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह राजपुरा चौराहे पर भी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
तीसरे रोज 18 फरवरी को यात्रा गोपीगंज चौक जिला भदोही से प्रारम्भ होकर हण्डिया प्रयागराज होते हुए हबूसा मोड़ जायेगी जहां श्री गांधी की जनसभा होगी। तत्पश्चात यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए सोरांव में श्री गांधी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 19 फरवरी को पदयात्रा मऊ आइमा प्रयागराज से प्रारम्भ होकर भगवान चुंगी चौराहा प्रतापगढ़ में पहुंचेगी, जहां से चौक चौराहा होते हुए लालगंज चौक, प्रतापगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करने के उपरान्त यात्रा गांधी इण्टर कालेज सांगीपुर प्रतापगढ़ होते हुए अमेठी पहुंचेगी जहां रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी से यात्रा शुरू होकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेगी, तदुपरान्त बाबूगंज निकट टोल पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
डॉ राय ने बताया कि 20 फरवरी को यात्रा अमेठी के फुरसतगंज से प्रारम्भ होकर डिग्री कालेज चौराहा रायबरेली होते हुए अम्बेडकर चौराहा होकर सुपर मार्केट के करीब पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त कुन्दनगंज, बछरावां होते हुए मोहनलालगंज जनपद लखनऊ में प्रवेश करेगी जहां से यात्रा केकेसी, चारबाग, नाका चौराहा, रकाबगंज, राजा बाजार, मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, नींबू पार्क तिराहा, घंटाघर पहुंचेगी जहां श्री राहुल गांधी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
उन्होने बताया कि यात्रा छठें दिन दिनांक 21 फरवरी को उन्नाव बाईपास से होते हुए बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, शुक्लागंज हाते हुए थाने से बायें होकर झड़ीबाड़ा तिराहा कानपुर मेंं प्रवेश करेगी जहां से यात्रा पनकी चौराहा, माल रोड चौराहा होते हुए घंटाघर पहुंचेगी जहां जनसभा को श्री गांधी सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात वहां से यात्रा कानपुर देहात के रनियां से होते हुए माती (अकबरपुर) होते हुए पटेल चौक पुखरायां होकर कांशीराम इंण्टर कालेज होते हुए सिकमापुर मोड़ पुखरायां बाईपास होकर कालपी चौक (मुन्ना फूल पावर) जनपद जालौन में प्रवेश कर जुलुपुर मोड़ होते हुए उरई (गोविन्दम ढाबा) होकर कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर चौराहा होकर बड़गांव उरई पहुंचेगी।
डॉ राय ने बताया कि यात्रा उप्र के अपने अंतिम दिन 22 फरवरी को रानी लक्ष्मी बाई चौराहा झांसी से प्रारम्भ होकर झांसी मेडिकल कालेज होते हुए बस स्टैण्ड, जेल चौराहा, बीकेडी चौराहा होते हुए माँ पीताम्बरा देवी (दतिया) पहुंचकर मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।
उन्होने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां पूरी की जा रही है। कांग्रेस के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं।
प्रदीप
वार्ता