Tuesday, Jun 24 2025 | Time 09:52 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


फर्रुखाबाद में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद 28 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बीमारी से परेशान बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम नगला भवानी सिंह निवासी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा उमा उर्फ शिवा (19) का विवाह 11 मार्च को उसके बुआ के लड़के के साथ होना तय था। घर में छात्रा की शादी की तैयारियां चल रही थी।
उन्होंने बताया कि छात्रा उमा उर्फ शिवा बीमार रहती थी, इसी से परेशान होकर उसने आज दोपहर करीब 11 बजे घर के बरामदे के पंखे में साड़ी से फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
सं प्रदीप
वार्ता